1 / 6नीतू कपूर और ऋषि कपूर की जोड़ी जितनी हिट ऑनस्क्रीन थे, उतनी ही शानदार उनकी लव स्टोरी भी रही। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)2 / 6नीतू कपूर और ऋषि कपूर की सबसे पहली मुलाकात साल 1974 में फिल्म 'जहरीला इंसान' के दौरान हुई थी। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)3 / 6पहले तो दोनों में किसी न किसी बात को लेकर नोंक-झोंक होती रहती थी, मगर फिर धीरे-धीरे यही नोंक-झोंक प्यार में बदल गई, जिसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)4 / 6नीतू और ऋषि ने एकसाथ कई फिल्मों में काम किया। उनकी ऑनस्क्रीन जोड़ी उस समय बहुत बड़ी हिट थी। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)5 / 6साल 1979 में ऋषि और नीतू शादी के पवित्र बंधन में बंध गए। (फोटो सोर्स- रेट्रो बॉलीवुड)6 / 6नीतू और ऋषि कपूर 'रफू चक्कर', 'दूसरा आदमी', 'कभी-कभी', 'अमर अकबर एंथोनी' जैसी फिल्मों में एकसाथ काम कर चुके हैं। ऋषि कपूर लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे, लेकिन इस दौरान नीतू सिंह ने उन्हें हर तरह से सपोर्ट किया। (फोटो सोर्स- रेट्रो बॉलीवुड)