1 / 7टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' से फेमस हुई एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ शादी करने जा रही हैं।2 / 7 एक इंटरव्यू के दौरान जब अंकिता से उनकी शादी के बारे में पूछा तो अंकिता ने कहा कि वो शादी जरूर करेंगी लेकिन शादी के लिए उनकी एक शर्त है। 3 / 7लीड एक्ट्रेस के रूप में अंकिता एक ऐसी फिल्म करना चाहतीं है जिसके लिए लोग उन्हें याद रखें। शादी से पहले अंकिता अपने करियर में एक मुकाम हासिल करना चाहती हैं।4 / 7बता दें कि अंकिता के द्वारा खुल्लम खुल्ला विक्की की फोटो शेयर करने के बाद दोनों के रिश्ते पर आधिकारिक मुहर लग गई है। 5 / 7विक्की बिलासपुर के रहने वाले हैं। विक्की एक बिजनेसमैन हैं। खबरों की मानें तो अंकिता विक्की को प्यार से उसे बाब्स बुलाती हैं। 6 / 7विक्की बॉक्स क्रिकेट लीग में मुंबई टाइगर्स टीम के सह-मालिक हैं। दोनों के रिश्ते के बारे में उनके परिवार वालों को पता है और वह सहमति दे चुके हैं।7 / 7क्की कई टीवी सेलेब्स के अच्छे दोस्त हैं। खास बात ये है कि विक्की और सुशांत सिंह राजपूत भी दोस्त हुआ करते थे।