1 / 9बॉलीवुड की मशहूर सिंगर तुलसी कुमार की बहन खुशाली कुमार ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, अपनी इन्हीं बोल्ड तस्वीरों की वजह से एक बार फिर खुशाली सुर्खियों में हैं।2 / 9खुशाली ज्यादातर अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर हॉट तस्वीरों का तड़का फैंस के बीच लगाती रहती हैं।3 / 9खुशाली कुमार पेशे से एक फैशन डिज़ाइनर हैं और दिल्ली में 'Reve' नाम का उनका फैशन स्टोर भी है, जो की साल 2005 में लॉन्च किया गया था।4 / 9इन सभी तस्वीरों में खुशाली अपनी हॉट अदाओं से फैंस को कायल करती हुई दिख रही हैं।5 / 9खुशाली कई म्यूजिक वीडियोस में अपने हॉट डांस मूव्स का जलवा दिखा चुकी हैं।6 / 9खुशाली के इंस्टाग्राम पर 449k Followers हैं।7 / 9कुछ समय पहले पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा और तुलसी कुमार का नया सॉन्ग 'रात कमाल है' रिलीज़ हुआ था।8 / 9इस गाने में भी खुशाली कुमार ने परफॉर्म किया था, जो कि दर्शकों को काफी पसंद आया था।9 / 9खुशाली के फैंस उनकी बोल्ड तस्वीरों का इंतज़ार सोशल मीडिया पर करते रहते हैं।