1 / 9'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' का दूसरा नया गाना 'मुंबई दिल्ली दी कुड़ियां' आज मेकर्स द्वारा रिलीज़ कर दिया गया है, सॉन्ग लॉन्च के दौरान फिल्म की लीड स्टारकास्ट टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया जमकर डांस करते नजर आए।2 / 9टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया के अलावा इस फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के डायरेक्टर पुनीत मल्होत्रा भी मौजूद रहे।3 / 9टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया की यह फिल्म साल 2012 में आई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' का सीक्वल है।4 / 9चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे इसी फिल्म से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं।5 / 9अनन्या के साथ टाइगर की ऑनस्क्रीन जोड़ी को दर्शक कितना पसंद करते हैं, इस बात का पता तो रिलीज़ के बाद ही चलेगा।6 / 9तारा सुतारिया भी इसी फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है।7 / 9फिल्म के ट्रेलर और दोनों गानों में तारा सुतारिया का लुक बेहद जबर्दस्त लग रहा है।8 / 9टाइगर इस फिल्म एक बार फिर अपने डांसर और एक्शन सीन्स से फैंस को एंटरटेन करते दिखेंगे।9 / 9अनन्या और तारा की यह फिल्म 10 मई को रिलीज़ होगी।