1 / 9तारा सुतारिया इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'स्टूडेंस ऑफ द ईयर 2' के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रही है, लेकिन इसी तारा ने सोशल मीडिया पर अपनी बेहद हॉट तस्वीरें शेयर इस गर्मी में टेम्परेचर को दोगुना कर दिया है।2 / 9महज कुछ घंटों पहले सोशल मीडिया पर शेयर की गई इस तस्वीर को 2 लाख 40 हजार फैंस लाइक कर चुके हैं।3 / 9तारा जल्द ही करण जौहर के बैनर तले बनी फिल्म स्टूडेंस ऑफ द ईयर 2 में नजर आएंगी।4 / 9हाल ही में इस फिल्म एक नया गाना 'मुंबई दिल्ली दी कुड़ियां' मेकर्स द्वारा रिलीज़ किया गया है।5 / 9तारा के अलावा फिल्म में अनन्या पांडे और टाइगर श्रॉफ लीड रोल में नजर आएंगे।6 / 9तारा सूतारिया, अनन्या पांडेय और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' 10 मई को रिलीज होने जा रही है।7 / 9इस फिल्म के बाद तारा फिल्म 'मरजावां' में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस करती नजर आएंगी।8 / 9तारा की इस फिल्म का निर्देशन मिलाप जावेरी कर रहे हैं।9 / 9मीडिया में इस तरह की भी खबरें आई थीं कि तारा सुतारिया इन दिनों सिद्धार्थ मल्होत्रा को डेट कर रही हैं।