1 / 8शहनाज गिल अपनी लेटेस्ट तसवीरों को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में शहनाज गिल ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।2 / 8इन तस्वीरों में शहनाज गिल व्हाइट प्रिंटेड टॉप और व्हाइट शॉर्ट्स मे नजर आ रही हैं।3 / 8शहनाज गिल के फैंस उनके इस तस्वीर पर खूब सारे लाइक्स, कमेंट्स और फोटोज को पसंद कर रहे है। तस्वीरों को शेयर करते हुए शहनाज गिल ने खास कैप्शन देते हुए लिखा, 'धूप में भिगोना'।4 / 8शहनाज़ कौर गिल’ पंजाब की जानी-मानी सिंगर और एक्ट्रेस। शहनाज़ कौर गिल का जन्म 27 जनवरी, 1993 को चंडीगढ़, पंजाब में हुआ था।5 / 8शहनाज कौर गिल 2015 में बतौर मॉडल एंटरटेन्मेंट इंडस्ट्री में काम करना शुरू की।6 / 8शहनाज कौर गिल 2019 में अपनी पहली पंजाबी फिल्म ‘काला शाह काला’ में सरगुन मेहता, जॉर्डन संधू और बिन्नू ढिल्लन के साथ अभिनय का बेहतर प्रदर्शन किया।7 / 8शहनाज कौर गिल देश की सबसे कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 13 में टॉप थ्री में पहुंचने के बाद चर्चा में रहती है।8 / 8शहनाज गिल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। शहनाज गिल के इंस्टाग्राम पर 6.6 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।