1 / 7कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'भारत' को लेकर काफी चर्चा में हैं, कैटरीना एक बार फिर इस फिल्म में सलमान खान के स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी।2 / 7लेकिन इसी बीच कैटरीना कैफ किन इन तस्वीरों को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि उनके हाथ कोई फिल्म लग गयी है। कैटरीना अपने हाथ में फिल्म की स्क्रिप्ट लिए ही साफ़ नजर आ रही हैं।3 / 7वर्क फ्रंट की बात करें तो फिल्म 'भारत' में कैटरीना और सलमान के अलावा दिशा पाटनी जैकी श्रॉफ और सुनील ग्रोवर जैसे कई कलाकार दिखेंगे।4 / 7अली अब्बास ज़फर के निर्देशन में बनी कैटरीना की यह फिल्म ईद के खास मौके पर 5 जून को रिलीज़ होगी।5 / 7फिल्म 'भारत' के बाद कैटरिना रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' में दिखेंगी।6 / 7इस फिल्म में कैटरीना बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के साथ एक फिर रोमांस करती नजर आएंगी।7 / 7खबरों के मुताबिक कैटरीना जल्द ही पीटी उषा की बायोपिक में भी नजर आ सकती हैं।