1 / 12तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की आने वाली फिल्म 'सांड की आंख' की सेट के दौरान क्लिक की गई कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।2 / 12इन सभी तस्वीरों को तापसी और भूमि ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।3 / 12तापसी और भूमि पहली बार इस तरह किरदार निभाती हुई दर्शकों को एंटरटेन करती दिखेंगी।4 / 12फिल्म में तापसी और भूमि के अलावा विनीत कुमार भी लीड में दिखेंगे।5 / 12तापसी और भूमि की इस फिल्म में 'चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर' के किरदार में नजर आएंगी। 'चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर' को शूटर दादी के नाम से भी जाना जाता है।6 / 12फिल्म 'सांड की आंख' का पोस्टर काफी समय पहले रिलीज़ किया जा चुका है।7 / 12तापसी और भूमि की इस फिल्म को अनुराग कश्यप और निधि तोमर प्रोड्यूस कर रहे हैं।8 / 12इस का निर्देशन तुषार हिरानंदानी कर रहे हैं।9 / 12फिल्म 'सांड की आंख' इस साल दिवाली के खास मौके पर रिलीज़ की जाएगी।10 / 1211 / 1212 / 12