1 / 8बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बयानों के कारण चर्चा में रहती हैं। हाल ही में स्वरा मुंबई में ला सेंजा स्टोर में 'गर्ल्स नॉट आउट' ड्रेस लॉन्चिंग के दौरान अपने स्टाइलिश अवतार में नजर आईं।2 / 8स्वरा इन दिनों किसी बड़े प्रोजेक्ट पर काम नहीं कर रही हैं, आखिरी बार स्वरा 'वीरे दी वेडिंग' में नजर आईं थी।3 / 8इस फिल्म में स्वरा के साथ लीड रोल में करीना कपूर खान और सोनम कपूर भी दिखीं थी।4 / 8'वीरे दी वेडिंग' में स्वरा अपने बोल्ड और मास्टरबेशन सीन को लेकर काफी चर्चा में रही थीं।5 / 8स्वरा ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'माधोलाल कीप वाकिंग' से की थी।6 / 8इसके बाद स्वरा ने ऋतिक रोशन की फिल्म 'गुजारिश' में सपोर्टिंग रोल अदा किया था।7 / 8स्वरा को बॉलीवुड में सही पहचान कंगना रनौत की फिल्म 'तनु वेड्स मनु' से मिली थी।8 / 8इसके स्वरा बाद फिल्म 'रांझणा' में अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों के बीच काफी फेमस हुई थी।