1 / 8अमायरा दस्तूर इस समय अपकमिंग फिल्म 'जजमेंटल है क्या' को लेकर चर्चा में हैं।2 / 8इसी बीच अमायरा मुंबई के बांद्रा में किचन गार्डन में लंच एन्जॉय कर बोल्ड लुक के नजर आईं।3 / 8वर्कफ्रंट की बात करें तो अमायरा दस्तूर के अलावा फिल्म 'जजमेंटल है क्या' में राजकुमार राव और कंगना रनौत लीड रोल में दिखेंगी।4 / 8इस फिल्म का ट्रेलर और एक गाना मेकर्स द्वारा रिलीज़ किया जा चुका है, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं।5 / 8प्रकाश कोवेलामुदी के निर्देशन में बनी यह फिल्म 26 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।6 / 8अमायरा इस फिल्म के अलावा 'मेड इन चाइना' में भी अपना जलवा दिखाती नजर आएंगी।7 / 8अमायरा इस साल 2019 में रिलीज होने वाली फिल्म प्रस्थानम और कोई जाने ना में भी दिखेंगी।8 / 8अमायरा ने बॉलीवुड में फिल्म 'Issaq' से डेब्यू किया था।