1 / 7बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस बीती रात फिल्म 'नोटबुक' की स्क्रीनिंग के दौरान नजर आईं थी, इसके बाद अब जैकलीन कॉस्मेटिक कंपनी 'कलर बार' की ब्रैंड ऐम्बैसडरबन गई हैं।2 / 7इस दौरान जैकलीन येलो कलर की ऑउटफिट में दिखी, जिसमें वो बेहद ग्लैमरस और स्टाइलिश नजर आ रही हैं।3 / 7जैकलीन इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'ड्राइव' की शूटिंग को लेकर काफी व्यस्त हैं।4 / 7करण जौहर के बैनर तले बन रही इस फिल्म में जैकलीन के साथ सुशांत सिंह राजपूत बड़े पर्दे पर नजर आएंगे।5 / 7आखिरी बार जैकलीन फिल्म 'रेस 3' में नजर आईं थी।6 / 7इस फिल्म में उनके साथ सलमान खान. अनिल कपूर, बॉबी देओल और डेजी शाह जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे।7 / 7तरुण मंसुखानी के निर्देशन में बन रही फिल्म 'ड्राइव' इस साल 28 जून को रिलीज हो सकती है।