1 / 7विक्की कौशल इन दिनों फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' की सक्सेस के बाद अब अपनी अपकमिंग फिल्म के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं।2 / 7इसी बीच विक्की का मुंबई के बांद्रा में अपकमिंग के नया लुक स्पॉट हुआ, सफेद शर्ट, छोटे बालों में विक्की को देखकर पहचानना मुश्किल है।3 / 7इस समय विक्की 'सरदार उधम सिंह' फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं।4 / 7इस फिल्म में विक्की फ्रीडम फाइटर उधम सिंह के किरदार में नजर आएंगे।5 / 7हाल ही में सोशल मीडिया पर 'सरदार उधम सिंह' से विक्की कौशल का लुक भी काफी वायरल हुआ था।6 / 7विक्की कौशल की यह फिल्म साल 2020 में रिलीज़ की जाएगी।7 / 7'सरदार उधम सिंह' का निर्देशन शूजित सरकार कर रहे हैं।