1 / 8टीजर रिलीज के बाद अब मुंबई के जुहू में इस फिल्म 'कबीर सिंह' की रैप-अप पार्टी रखी गई, इस दौरान शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी भी अपने डैशिंग स्टाइलिश के साथ पार्टी में हुए शामिल।2 / 8कियारा इस फिल्म में पहली बार शाहिद कपूर के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस करती नजर आएंगी।3 / 8शाहिद कपूर इस फिल्म में 'कबीर सिंह' का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।4 / 8कियारा इस फिल्म के अलावा अपनी अपकमिंग फिल्म 'गुड न्यूज़' की शूटिंग को लेकर भी काफी बिजी चल रही हैं।5 / 8शाहिद कपूर आखिरी बार फिल्म 'पद्मावत' में नजर आए थे।6 / 8इस फिल्म का निर्देशन संदीप वंगा ने किया है।7 / 8शाहिद की यह फिल्म 'कबीर सिंह' तेलुगू फिल्म अर्जुन रेड्डी का रीमेक है।8 / 8कबीर सिंह 21 जून 2019 को रिलीज होने जा रही है।