1 / 9बॉलीवुड एक्ट्रेस और फिल्म 'कबीर सिंह' से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहीं एक्ट्रेस किआरा आडवाणी और साउथ की सुपरहिट फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' के एक्टर विजय देवरकोंडा हाल ही में मुंबई के बांद्रा में शूटिंग के स्पॉट हुए।2 / 9इस दौरान किआरा और विजय का एथनिक लुक लोगों को खूब पसंद आ रहा है।3 / 9विजय शूटिंग से निकलते वक़्त ब्लू कलर के इंडो-वेस्टर्न लुक में और किआरा पीच कलर का लहंगा पहने हुए नजर आईं।4 / 9कैमरे देखते ही दोनों के चेहरे पर खुशी दिखी और दोनों ने जमकर पोज दिए5 / 9किआरा के साथ फिल्म 'कबीर सिंह' में शाहिद कपूर लीड रोल में थे और विजय को भी यह फिल्म काफी पसंद आई थी6 / 9किआरा इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'लक्ष्मी बम' की शूटिंग में भी काफी व्यस्त हैं7 / 9किआरा ने इस लहंगे के साथ हैवी ज्वेलरी कैरी किए दिखीं8 / 9शूटिंग खत्म कर किआरा का कैजुअल लुक भी आया नजर9 / 9विजय और किआरा के अलावा करण जौहर भी साथ में हुए स्पॉट