1 / 7हाल ही में शमिता शेट्टी अपनी फैमिली के साथ राम नवमीं पर हरे रामा हरे कृष्ण इस्कॉन मंदिर में दर्शन करने पहुंची थीं। इसके बाद शमिता का ट्रेडिशनल अवतार मुंबई में शूट के दौरान दिखा।2 / 7शमिता शेट्टी इन दिनों फिल्मी दुनिया से दूर हैं, लेकिन फिर भी फैंस के बीच लाइमलाइट में बने रहना उन्हें अच्छी तरह आता है।3 / 7आखिरी बार शमिता टीवी रिऐलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के सीजन 9 में नजर आईं थी।4 / 7इस शो में शमिता ने कई खतरनाक स्टंट्स करके दर्शकों को अपना दीवाना बनाया था।5 / 7शमिता ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत यशराज फिल्म्स की फिल्म 'मोहब्बतें' से की थी।6 / 7इस फिल्म में शमिता के अलावा अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, उदय चोपड़ा, जिमी शेरगिल जैसे कई कलाकार नजर आए थे।7 / 7इसके बाद शमिता कलर्स के रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 3 में बतौर कंटेस्टेंट दिखीं थी।