1 / 10विशाल भारद्वाज की फिल्म पटाखा का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ये चरण सिंह पथिक की लघुकथा 'दो बहनें' पर आधारित है।2 / 10फिल्म का ट्रेलर15 अगस्त रात 12 बजे ट्रेलर रिलीज किया गया।3 / 10पटाखा की कहानी दो बहनों के जीवन पर घूमती फिल्म है। ट्रेलर में बहनों के लड़ृाई और गालियों को मिश्रण देखने को मिलेगा।4 / 10फिल्म की कहानी बड़की और छुटकी की है जो राजस्थान के एक छोटे से गांव की रहने वाली हैं, दोनों हमेशा लड़ती रहती हैं।5 / 10वहीं, ट्रेलर में अहम किरदार सुनील ग्रोवर का भी है जो समय-समय पर हर किरदार के साथ नजर आते हैं।6 / 10ट्रेलर के आखिर में सुनील ग्रोवर बोलते हैं कि, अटल बिहारी बाजपेयी जी ने परवेज मुशरफ जी से 100 टके की बात कही थी7 / 10आगरा में, हम अपने दुश्मन तो चुन सकते हैं पर पड़ोसी नहीं, रिश्ते तो चुन सकते हैं पर रिश्तेदार नहीं।8 / 10आपको बता दें कि, पटाखा का नाम पहले छुरियां था। वहीं, विशाल लंबे समय से इस कॉमेडी ड्रामा को दर्शकों तक पहुंचाना चाहते थे।9 / 10सुनील पहली बार विशाल के साथ काम कर रहे हैं जबकि विजय राज ने विशाल की फिल्म डेढ़ इश्किया में काम किया था।10 / 10यह फिल्म इस साल अप्रैल में शुरू हुई और 28 सितंबर को रिलीज़ की जायेगी।