1 / 10बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ आज अपना 31वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं।2 / 10बॉलीवुड में नेहा के करियर की बात करें तो उन्होंने टीवी रियलिटी शो इंडियन आइडल से बतौर कंटेस्टेंट करियर की शुरुआत की थी।3 / 10इंडियन आइडल के नेहा ने साल 2008 में 'नेहा द रॉक स्टार' एल्बम में मीत ब्रदर्स के साथ काम किया।4 / 10इसके बाद साल 2013 में फिल्म 'फटा पोस्टर निकला हीरो' के लिए 'धतिंग नाच' गाना गया था।5 / 10नेहा को सिंगिंग में असली पहचान फिल्म यारियां के एक गाने 'सनी सनी' से मिली थी।6 / 10नेहा का जन्म दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में 6 जून 1988 में हुआ था।7 / 10नेहा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक समय नेहा ब्रेकअप के बाद डिप्रेशन का शिकार भी हो गई थीं।8 / 10खबरों की मानें तो नेहा फिल्म 'यारियां' एक्टर हिमांश कोहली के साथ रिलेशनशिप में थीं।9 / 10पिछले साल 2018 में ही नेहा और हिमाश का ब्रेकअप हो गया था।10 / 10नेहा अब तक बॉलीवुड में 'माही वे', 'आओ राजा', 'काला चश्मा', 'हमने पी रखी है', 'मिले हो तुम हमसे', 'आ तो सही', 'मैं तेरा ब्वॉयफ्रेंड, 'मोरनी बनके', 'आंख मारे', 'दिलबर' जैसे कई सुपरहिट गाने के लिए अपनी आवाज दे चुकी हैं।