1 / 8दिशा पाटनी इस समय अपकमिंग फिल्म 'मलंग' के लिए खूब मेहनत कर रही हैं।2 / 8हाल ही दिशा मुंबई के बांद्रा में ब्लू स्वेटशर्ट के साथ ब्लैक ट्राउजर में नजर आईं।3 / 8दिशा हाल ही में अपने दोस्त के साथ लंच एन्जॉय के बाद भी स्पॉट हुई थी, उस दौरान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया में खूब वायरल हुई थी।4 / 8वर्कफ्रंट की बात करें तो दिशा जल्द ही मोहित सूरी के निर्देशन में बन रही फिल्म 'मलंग' में नजर आएंगी।5 / 8इस फिल्म में दिशा के अलावा अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर और कुणाल खेमू जैसे कई कलाकार मौजूद होंगे।6 / 8दिशा इस साल फिल्म 'भारत' में भी धमाल मचा चुकी हैं।7 / 8दिशा इस फिल्म में पहली बार सलमान खान और कैटरीना कैफ के साथ दिखाई दी थीं।8 / 8दिशा ने एक्टिंग करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्म 'लोफर' से की थी।