1 / 7कृति सेनन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'पानीपत' की शूटिंग के चलते काफी बिजी चल रही हैं, लेकिन इसी बीच कृति समय निकाल कर बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा से मिलने उनके बांद्रा ऑफिस पहुंची।2 / 7कृति की राकेश ओमप्रकाश मेहरा से यह मुलाकात कही उनकी नई फिल्म के लिए तो नहीं।3 / 7कृति की फिल्म 'पानीपत' की बात करें तो यह फिल्म आशुतोष गोवारिकर के डायरेक्शन में बन रही है।4 / 7कृति के अलावा फिल्म में अर्जुन कपूर और संजय दत्त भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।5 / 7कृति हाल में रिलीज़ हुई फिल्म 'कलंक' के एक गाने 'ऐरा गैरा' में नजर आईं थी।6 / 7इस गाने में कृति के साथ आदित्य रॉय कपूर और वरुण धवन ने जमकर ठुमके लगाए थे।7 / 7इस फिल्म के अलावा कृति फिल्म 'अर्जुन पटियाला' में दिलजीत दोसांझ के साथ बड़े पर्दे पर अपना जलवा दिखाती नजर आएंगी।