1 / 8फिल्म 'पानीपत' की शूटिंग से ब्रेक लेकर कृति सेनन इन दिनों अपने फ्रेंड्स के साथ गोवा में अपनी छुट्टियां एन्जॉय कर रही हैं।2 / 8कृति की फ्रेंड्स के साथ मस्ती करते हुए कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।3 / 8कृति ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि 'मेरे पसंदीदा गर्ल्स के साथ बहुत ज्यादा चिलिंग टाइम! हमने पहले कभी ऐसा क्यों नहीं किया?'4 / 8कृति इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'पानीपत' की शूटिंग को लेकर काफी बिजी चल रही हैं।5 / 8इस फिल्म में कृति के साथ संजय दत्त और अर्जुन कपूर लीड रोल में दिखेंगे।6 / 8आखिरी बार कृति 'लुका छिपी' में कार्तिक आर्यन के साथ नजर आईं थी।7 / 8कृति सेनन की फिल्म 'लुका छुपी' इस साल 1 मार्च को रिलीज हुई थी।8 / 8फिल्म 'पानीपत' के अलावा कृति 'हाउसफुल 4' फिल्म में भी नजर आएंगी।