1 / 7कंगना की फिल्म धाड़क का टीजर रिलीज कर दिया गया है। कंगना का लुक बेहद पावरफुल है। 45 सेकेंड के इस टीजर में कंगना सच में धाकड़ लग रही हैं। 2 / 7रजनीश घई के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म के टीजर की शुरुआत में कंगना आग के बीचो-बीच के निकलकर आती हैं। उनके पूरे चेहरे पर खून लगा होता है। इसके बाद वह ताबड़तोड़ गोलियां बरसाती हैं। कंगना इस टीजर में फुल टू एक्शन मोड में दिख रही हैं। 3 / 7दमदार टीजर और एक्शन से भरपूर कंगना की यह फिल्म साल 2020 के अंत में रिलीज हो रही है।4 / 7कंगना की फिल्म का पोस्टर कुछ दिनों पहले रिलीज किया गया था। जिसके रिलीज होते ही उसपर चोरी का आरोप लग गया था। 5 / 7इस पोस्टपर में भी कंगना दोनों हाथों में बंदूक लिए खड़े दिखाई दे रही हैं। कंगना के इस पोस्टर पर हॉलीवुड फिल्म लारा क्रॉफ्ट टॉम्ब रेडर से चुराया हुआ बताया जा रहा है। 6 / 7जारी हुए टीजर से यह बात साफ है कि इस फिल्म में पहली बार किसी महिला किरदार को लीड में लेकर बड़े बजट की एक्शन थ्रिल फिल्म बनाई जा रही है। 7 / 7डायरेक्टर रजनीश घई की बात करें तो इससे पहले वो कई इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स में काम कर चुके हैं।