1 / 8कंगना रनौत हमेशा से ही अपनी एक्टिंग और बयानों को लेकर चर्चा में रही हैं, इसी बीच कंगना ने 72वें कान फिल्म फेस्टिवल में का स्टाइलिश अवतार देखने को मिला है, लेकिन इसी बीच कांस के बाद हुई पार्टी में कंगना बेहद सेक्सी अवतार में नजर आईं। 2 / 8कंगना इस पार्टी में NEDRET TACIROGLU के कलेक्शन का कोट पैंट दिखीं, उनकी इस लुक की सभी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।3 / 8कंगना कांस में गोल्डन कलर की साड़ी में एक्ट्रेस के स्टाइल सबसे अलग नजर आए।4 / 8कंगना इंडियन और वेस्टर्न के कॉम्बिनेशन में नज़र आईं कंगना की यह ड्रेस इंडियन डिजाइनर फाल्गुनी ऐंड शेन पीकॉक ने डिजाइन की है।5 / 8एक्ट्रेस ने गोल्डन साड़ी और पर्पल गल्व्स पहनकर सबको अपनी तरफ खींचा है। 6 / 8फोटोग्राफर भी कंगना के लुक को देखने के बाद जमकर तस्वीरें क्लिक करते हुए दिखे। 7 / 8कांस में पहुंचे से पहले कंगना की मेकअप कराते हुए कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। 8 / 8इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में कंगना किसी महारानी से कम नहीं लग रही हैं।