1 / 9कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी की रानी' का टीजर 2 अक्टूबर को गाँधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन के दिन रिलीज़ कर दिया गया।2 / 9इस टीज़र को देखने के बाद फैंस की बेताबी इस फिल्म को देखने के लिए और भी बढ़ती नजर आ रही है। यूट्यूब पर अब तक इस टीज़र को 10 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।3 / 9फिल्म का जबरदस्त और शानदार टीज़र देखने के बाद हम कुछ ऐसी बातें इस टीज़र के बारे में बतानें जा रहे हैं, जिन्हें पढ़कर आप चाहकर भी इस फिल्म को देखने से खुद को रोक नहीं पाएंगे।4 / 9कंगना रनौत की बात करें तो पहली बार कंगना इस तरह का किरदार बड़े पर्दे पर निभाती नजर आएंगी, मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी के किरदार में कंगना को ऑनस्क्रीन देखना लाजवाब होगा।5 / 9कंगना की फिल्म 'मणिकर्णिका' के टीज़र को देखने के बाद एसएस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली' की याद जरूर आती है, इस फिल्म में कंगना के कॉस्ट्यूम पर भी खूब मेहनत की गई है, चाहे वो लाल साड़ी में महल के अंदर जाना और या फिर मैदान पर अंग्रेजों का सामना करना हो।6 / 9टीज़र को देखने के बाद यह कहा जा सकता है कि फिल्म के ग्राफ़िक्स से लेकर जबरदस्त सेट बनाने को लेकर खूब मेहनत की गई है, जो कि इस टीज़र में साफ़ नजर आती है।7 / 9कंगना रनौत के द्वारा की गई तलवारबाजी को देखने के बाद ऑनस्क्रीन कंगना को इस एक्शन अवतार में देखना बेहद दिलचस्प होगा।8 / 9'मणिकर्णिका' के टीज़र के शुरू होते ही महानायक अमिताभ बच्चन की दमदार आवाज़ सुनने के बाद फैंस का उत्साह और भी बढ़ता नजर आया।9 / 9कंगना की यह फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज़ होगी, इस फिल्म का निर्देशन राधा कृष्णा ने किया है, इस फिल्मे में कंगना के अलावा टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे, सुरेश ओबोरॉय और डेनी जैसे कई बेहतरीन कलाकार नजर आएंगे।