1 / 7काम्या पंजाबी शराब की बोतलों संग फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘बताओ कब तक है लॉकडाउन’2 / 7कोरोना वायरस की डर से इन दिनों सभी बॉलीवुड सेलेब्स अपने घरों में कैद हैं.3 / 7लॉकडाउन के कारण शराब-सिगरेट की दुकानें भी बंद पड़े हैं।4 / 7इस तरह शराब के शौकीनों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।5 / 7काम्या पंजाबी ने तस्वीर पोस्ट कर शराब का शौक रखने वाले यूजर्स की चुटकी ली है।6 / 7काम्या पंजाबी ने शराब की ढेर सारी बोतलों के साथ फोटो शेयर की है।7 / 7काम्या की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही हैं।