1 / 8वरुण धवन इस समय अपनी आने वाली फिल्म 'कलंक' के प्रमोशन को लेकर काफी बिजी चल रहे हैं, लेकिन बिजी शेड्यूल में वरुण अपनी फिटनेस का खूब ध्यान रख रहे हैं।2 / 8इस दौरान वरुण जिम से बाहर निकलते वक़्त कार में बठे हुए केला खाते हुए नजर आए।3 / 8आज यानि 3 अप्रैल को वरुण की फिल्म 'कलंक' का ट्रेलर भी रिलीज़ होने जा रहा है।4 / 8ट्रेलर आने से पहले अब तक इस फिल्म के तीन गाने रिलीज़ किए जा चुके हैं।5 / 8फिल्म में वरुण के साथ आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर मुख्य भूमिका में हैं।6 / 8अभिषेक वर्मन के निर्देशन में बन रही यह फिल्म 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।7 / 8आखिरी बार वरुण फिल्म 'सुई धागा' में अनुष्का शर्मा के साथ लीड रोल में नजर आए थे।8 / 8वरुण और अनुष्का इस फिल्म का निर्देशन शरत कटारिया ने किया था।