1 / 7जैकलीन फर्नांडिस लॉकडाउन के बाद से ही सलमान खान के साथ उनके पनवेल फार्महाउस में हैं।2 / 7कडाउन के एक्सटेंड होने पर अब जैकलीन को कुछ दिन और वहीं रहना पड़ेगा इसलिए उन्होंने फार्महाउस से ही काम करना शुरू कर दिया है3 / 7हाल ही हारपर बाजार के डिजिटल कवर के लिए जैकलीन ने सलमान के घोड़े के साथ खूबसूरत फोटोशूट करवाया था जो अब सामने आ चुका है।4 / 7हारपर बाजार ने नए डिजिटल एडीशन का कवर पेज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसे जैकलीन ने भी रीपोस्ट किया है। 5 / 7हारपर बाजार ने नए डिजिटल एडीशन का कवर पेज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसे जैकलीन ने भी रीपोस्ट किया है। कवर के साथ लिखा गया है, 'लॉकडाउन के आगे बढ़ने की खबर के बाद हमने जैकलीन से एक ऐसा कवर क्रिएट करने को कहा जिसे देखकर खुशी मिले। एक्ट्रेस इन दिनों पनवेल फार्महाउस में हैं जहां वो फिर से प्राकृति के साथ जुड़ गई हैं'। हारपर बाजार को दिए इंटरव्यू में जैकलीन ने बताया, 'मुझे खुशी है कि मैं फार्महाउस में सेफ और अच्छी हूं। मैं वो सब कर रही हूं जो यहां से मदद के लिए कर सकती हूं6 / 7जैकलीन की ये फोटो सोशल मीडिया पर छा गई हैं7 / 7एक्ट्रेस के इस खास अंदाज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं