1 / 9कंगना रनौत का एस्थेटिक सेंस कितना जोरदार है, यह एक बार फिर साबित हो गया है2 / 9इसका आदर्श उदाहरण है उनका नया भव्य ऑफिस-कम-स्टूडियो, जिसका लुक उन्होंने एक वीडियो के जरिए शेयर किया है3 / 9कंगना इसके लुक को एलिम डेकोर इंडिया के जरिए सामने लाई हैं4 / 9भिनेत्री ने इसी साल जनवरी में अपने इस ऑफिस का उद्घाटन किया था5 / 9यह भव्य स्टूडियो और ऑफिस मुंबई के पाली हिल क्षेत्र में स्थित है और इसका नाम मणिकर्णिका फिल्म्स रखा गया है6 / 9मैगजीन से बात करते हुए, कंगना ने कहा कि वह ज़ेन जैसी जगह चाहती थी, जो पुराने हाथ से बने सामान, सिले हुए कपड़ों के साथ पुराना जैसा लगता हो7 / 9इसके अलावा यह ऑफिस प्लास्टिक फ्री है और इस पूरे स्ट्रक्चर में हरियाली एक महत्वपूर्ण हिस्सा है8 / 9बीती जनवरी में, कंगना और उनके परिवार ने इस ऑफिस में पूरे विधि-विधान से पूजा भी की थी9 / 9आपको बात दें कि कंगना का ऑफिस कम स्टूडियो को पूरी तरह से इको फ्रेंडली और प्लास्टिक फ्री बना गया है और इसके निर्माण पर 48 करोड़ रुपये का खर्च आया है।