1 / 8कृति सेनन इन दिनों लगातार अपनी फिल्म 'लुका छुपी' को प्रमोट कर रही हैं, हाल ही में कृति जुहू के पीवीआर सिनेमा में फैंस के बीच फिल्म को प्रमोट करती नजर आईं।2 / 8बता दें कृति की यह फिल्म 'लुका छुपी' 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है।3 / 8फिल्म के प्रमोशन के दौरान कृति फैंस के साथ खूब मस्ती करती हुई नजर आईं।4 / 8इस फिल्म में कृति के अलावा कार्तिक आर्यन, अपारशक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी जैसे कई कलाकार लीड रोल में हैं।5 / 8फिल्म 'लुका छुपी' ने रिलीज़ के दिन बॉक्स ऑफिस पर 8.01 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।6 / 8बता दें फिल्म ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 10.08 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।7 / 8कृति इस तस्वीर में टिकट विंडो पर खड़ी नजर आ रही हैं।8 / 8आखिरी बार कृति फिल्म बरेली की बर्फी में नजर आईं थी।