GHKKPM: सई और डॉक्टर सत्या ने लिए सात फेरे, खबर सुनकर बौखलाएगा विराट
By संदीप दाहिमा | Updated: April 29, 2023 15:45 IST2023-04-29T15:32:10+5:302023-04-29T15:45:22+5:30

टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' आप को देखने को मिले रहा है की सई और डॉक्टर सत्या शादी करने वाले है। (फोटो- इंस्टाग्राम)
आप देखेंगे की सई गणेश मंदिर शादी के जोड़े में पहुंच जाती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)
इतने में एक पुलिस ऑफिसर सई को पहचान लेता है और विराट को फोन करके बता देता है। (फोटो- इंस्टाग्राम)
विराट तेजी से गणेश मंदिर के लिए निकल जाता है, लेकिन रास्ते में एक लड़की विराट की कार के सामने आ जाती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)
वहीं विराट रास्ते में कुछ कुछ गुंडों से भिड़ जाता है, और मंदिर में डॉक्टर सत्या और सई एक दूसरे को माला पहना देते हैं और फेरे ले लेते हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)
प्रोमो में दिखाया जा रहा है की जब तक विराट मंदिर पहुंचता है तब तक सई और सत्या की शादी हो चुकी होती है। (फोटो- इंस्टाग्राम)