1 / 7इमरान हाशमी जल्द ही फिल्म ‘चीट इंडिया’ में दिखएंगे, इसका टीजर आज रिलीज हो चुका हैं।2 / 7 फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है जो शिक्षा के अपराधों को बेपर्दा करती है।3 / 7इमरान इस फिल्म में राकेश सिंह के किरदार में नजर आने वाले हैं4 / 7टीजर की शुरुआत में इमरान कहते हुए नजर आ रहे हैं, ऊपर वाला दुआ कुबूल करता है, मैं सिर्फ कैश लेता हूं।5 / 7इमरान ऐसा किरदार निभा रहे हैं जो एग्जाम में अमीर स्टूडेंट्स को पास कराने के लिए उनकी जगह होशियार स्टूडेंट्स को एग्जाम देने भेजते हैं और इससे वह पैसे बनाते हैं।6 / 7इस फिल्म का प्रोडक्शन भूषण कुमार की टी-सीरीज कंपनी, तनुज गर्ग और अतुल कास्बेकर की एलिपसिस एंटेरटेनमेंट और इमरान हाशमी फिल्म्स कर रहे हैं7 / 7यह फिल्म अगले साल 25 जनवरी को रिलीज हो रही है