1 / 7बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) मंगलवार शाम को JNU कैंपस पहुंचीं2 / 7यहां पर दीपिका (Deepika Padukone) JNU हिंसा के विरोध में हुए प्रदर्शन में शामिल हुईं।3 / 7उन्होंने साबरमती टी प्वाइंट के पास हो रहे प्रदर्शन में छात्रों का समर्थन किया4 / 7इससे पहले दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने विरोध प्रदर्शन को लेकर एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि 'यह देखकर मुझे गर्व होता है कि हम अपनी बात कहने से डरे नहीं हैं5 / 7दीपिका हाल ही में अपनी फिल्म छपाक के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंची थीं6 / 7आपको बता दें कि 5 जनवरी की शाम को जेएनयू में छात्रों के साथ हुई मारपीट और हिंसा की घटना हुई थी।7 / 7इसके विरोध में कई बॉलीवुड सेलेब्स के रिएक्शन्स सामने आए थे।