1 / 6 सपना चौधरी इन दिनों कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव से काफी दुखी हैं2 / 6 हाल ही सपना चौधरी की एक पोस्ट चर्चा में है, जो हाल ही में उन्होंने पोस्ट की है3 / 6इस पोस्ट में उन्होंने कुदरत को लेकर अपनी भावुकता दर्शाई है और ईश्वर से माफी की गुहार लगाई है।4 / 6उन्होंने अपनी पोस्ट में एक इमोशनल मैसेज लिखा है, जिसे पढ़ हर किसी की आंखें नम हो जाएंगी।5 / 6हरियाणवी क्वीन ने लिखा, 'तू नाराज तो है अपने इंसान से भगवान.. नहीं तो मंदिरों के दरवाजे बंद ना करता.. सजा दे रहा है कुदरत से खिलवाड़ की.. नहीं तो गुरुद्वारों से लंगर कभी ना उठता.. आज उन बारिश की बूंदों से संदेश मिला..6 / 6बता दें कि सपना का यह पोस्ट मौजूदा हालात से जुड़ा है।