1 / 8इमरान हाशमी की अपकमिंग फिल्म 'चीट इंडिया' का नया रोमांटिक गाना 'दिल में हो तुम' रिलीज़ हो चुका है।2 / 8इस गाने में इमरान और श्रेया धनवंतरी की लव केमिस्ट्री आप बखूबी देख सकते हैं।3 / 8इस गाने को सिंगर -कंपोजर अरमान मलिक ने गाया है।4 / 8ये इस फिल्म का तीसरा गाना है इससे पहले दो गाने पहले ही रिलीज़ किए जा चुके हैं।5 / 8बता दें यह गाना विनोद खन्ना और अनिता राज की फिल्म 'सत्यमेव जयते' में फिल्माया गया था।6 / 8लेकिन इस फिल्म में इसका रीक्रिएट वर्जन आपको देखने को मिलेगा।7 / 8इमरान हाशमी की यह फिल्म 'चीट इंडिया' 25 जनवरी 2019 को रिलीज़ होगी।8 / 8इस गाने में भी इमरान अपनी को स्टार श्रेया धनवंतरी को लिप लॉक करते नजर आ रहे हैं।