1 / 7द्धार्थ शुक्ला जब से बिग बॉस के घर में गए हैं किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में हैं। एक्टर की रश्मि से जमकर लड़ाई देखने को मिली है2 / 7अब उनकी को-स्टार शीतल खंडाल ने सिद्धार्थ पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं3 / 7इंयरव्यू में शीतल ने कहा है कि जब मैं बालिका वधू में उनके साथ काम कर रही थी तब मैं खुद उनके sexist behavior का शिकार हो गई थी4 / 7 उन्होंने कई लड़कियों के साथ कोशिश की, आप जानते हैं कि मेरा क्या मतलब है5 / 7एक्ट्रेस का कहना है कि सिद्धार्थ ने ना केवल मुझे अनुचित रूप से छुआ, बल्कि अक्सर बहुत ही रूड और डबल मीनिंग भाषा का उपयोग किया6 / 7ये सब मुझे बहुत परेशान करता था, लेकिन इंडस्ट्री में नई होने के कारण, मुझे शिकायत करने में संकोच हुआ7 / 7फिलहाल सिद्धार्थ घर में रश्मि से अक्सर से भिड़ते नजर आते हैं तो वहीं आरती उनके सपोर्ट में नजर आती हैं