1 / 7भारतीय कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. जिसमें कोहली अनुष्का के बेबी बंप के साथ पोज दे रहे हैं2 / 7कोहली और अनुष्का 11 दिसंबर 2017 को शादी के बंधन में बंधे थे3 / 7बीते कई दिनों से खबर आ रही है कि कपल के घर जल्द नन्हा मेहमान आने वाला है,लेकिन ये महज अफवाह की साबित हुई है4 / 7पिछले दो तीन दिन से अनुष्का शर्मा की प्रेग्नेंसी की खबरें एक तस्वीर के वायरल होने से तेज हो गई है, जबकि यह तस्वीर सच्चाई बयां नहीं करती5 / 7दरअसल इस कपल की जो तस्वीर वायरल हो रही है, वो एडिट की हुई है6 / 7 इस फोटो की सत्यता की जांच करने के बाद पता चला कि असली फोटो जेनेलिया डिसूजा और रितेश देशमुख की 7 / 7इस फोटो को एडिट करके अनुष्का और विराट का लगाया गया है, जिससे फैंस को लगा कि कपल से घऱ नन्हा मेंहमान आने वाला है