अनुपमा पर टूटा दुखों का पहाड़, पारितोष हॉस्पिटल में एडमिट
By संदीप दाहिमा | Published: February 8, 2023 04:21 PM2023-02-08T16:21:58+5:302023-02-08T16:24:12+5:30
टीवी सीरियल अनुपमा में तोषू की हालत खराब दिखाई जा रही है। (फोटो- इंस्टाग्राम)
माया का सच भी सभी के सामने आ चुका है और माया ने अपनी बीती जिंदगी के बारे में सबको बता दिया है। (फोटो- इंस्टाग्राम)
वहीं शाह परिवार में तोषू की हरकतों से सभी घरवाले परेशान हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)
बापूजी के कारखाने वाले सीन के बाद वनराज तोशू को घर से निकाल देता है। (फोटो- इंस्टाग्राम)
वहीं आप देखेंगे की तोशू जमीन पर गिरा होगा और घरवाले तोशू को हॉस्पिटल लेकर जाएंगे। (फोटो- इंस्टाग्राम)