Anupamaa: अनुज को अकेला छोड़ होली मनाने शाह हाउस जाएगी अनुपमा!, दर्शकों का फूटा गुस्सा
By संदीप दाहिमा | Published: March 20, 2023 09:37 PM2023-03-20T21:37:23+5:302023-03-20T21:40:00+5:30
टीवी सीरियल 'अनुपमा' में छोटी के जाने से अनुज और अनुपमा बेहद दुखी हैं और अनुज का बहुत बुरा हाल है। (फोटो- इंस्टाग्राम)
आपने देखा की कैसे अनुज का गुस्से में अनुपमा को कहता है उसे अनुपमा के साथ रहने से घुटन होने लगी है। (फोटो- इंस्टाग्राम)
वहीं सोशल मीडिया पर फैंस अनुज की ये हालत देखकर बेहद दुखी है और अनुपमा को खरी खोटी सुना रहे हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)
आप देखेंगे की अनुपमा अनुज को खूब समझाने की कोशिश करती है लेकिन अनुज बिलकुल भी नहीं मानता है। (फोटो- इंस्टाग्राम)
आगे आपको देखेंगे की होली पर अनुपमा अनुज को छोड़कर शाह परिवार संग होली ममाने चली जाएगी। (फोटो- इंस्टाग्राम)
फैंस ये सब देखकर बहुत दुखी और अनुपमा को खरी खोटी सुना रहे हैं। (फोटो- इंस्टाग्राम)