1 / 8बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा आलिया भट्ट ने कल यानि 15 मार्च को अपना 26वां जन्मदिन फैंस के बीच केक काटकर सेलिब्रेट किया। केक काटते समय आलिया की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुई है।2 / 8एक्टिंग की दुनिया में तो कदम आलिया ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अक्षय की फिल्म 'संघर्ष' से ही रख दिया था।3 / 8लेकिन साल 2012 में आई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में आलिया बतौर लीड एक्ट्रेस पहली बार नजर आईं थी।4 / 8उनकी इस फिल्म का निर्देशन करण जौहर ने किया था और फिल्म में वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल में नजर आए थे।5 / 8इन सभी तस्वीरों में आलिया हमेशा की तरह बेहद क्यूट नजर आ रही हैं।6 / 8फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के बाद आलिया 'हाईवे' में नजर आईं थी, फिल्म में आलिया की एक्टिंग को देख दर्शक भी उनके दीवाने हो गये थे।7 / 8आलिया ने अब तक 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर', 'हाईवे', 2 'स्टेट्स', 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया', 'उड़ता पंजाब', 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया', 'राजी', 'गली बॉय' जैसी कई हिट फिल्में दी हैं।8 / 8आलिया जल्द ही करण जौहर की 'तख्त' और डायरेक्टर एसएस राजामौली की फिल्म 'RRR' में नजर आएंगी।