1 / 7अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा बीते शनिवार की रात को दोस्तों के साथ पार्टी एन्जॉय करने के बाद मुंबई के बांद्रा में दिखीं।2 / 7इस दौरान न्यासा ने कैमरे देखते ही अपना चेहरा छुपाते हुए वहां से जाने लगीं।3 / 7न्यासा ने ऑरेंज कलर की फ्लोरल ड्रेस पहनी हुई है, इस ड्रेस में वो काफी स्टाइलिश दिख रही हैं।4 / 7न्यासा अभी सिर्फ 14 साल की है।5 / 7बाकि स्टारकिड्स की तरह न्यासा ज्यादा लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं करती हैं।6 / 7न्यासा कई बार एयरपोर्ट और इवेंट्स में नजर आ चुकी हैं।7 / 7न्यासा सिंगापुर में अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं।