1 / 10बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने हाल ही में वोग मैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया है। 2 / 10इस फोटोशूट में वह एक्टर और रैपर फेरल विलियम्स के साथ दिख रही है। 3 / 10वोग मैगजीन के कवर पेज पर छाए दोनों सेलेब्रिटी के अंदाज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।4 / 10वोग के मैगजीन पर तस्वीर की बात करें तो इसमें ऐश्वर्या लाइट स्काई ब्लू कलर की फ्रिल ड्रेस में दिख रही है। 5 / 10वहीं, फेरल कलरफुल हुडी जैकेट पहने हुए हैं। उनके कपड़े होली के फेस्टिवल से इंस्पायर लग रहे हैं। 6 / 10इस कवर पेज पर ऐश्वर्या जिस अंदाज में दिख रही हैं वह देख आपको यकीन हो जाएगा कि वह दिलों पर राज करने के लिए ही बनी हैं।7 / 10ऐश्वर्या पहले भी कई मैगजीन के कवर के लिए फोटोशूट करा चुकी हैं। 8 / 10यह पहला मौका है जब वो किसी विदेशी सिंगर के साथ फोटोशूट करवा रही हैं। 9 / 10ऐश्वर्या के काम की बात करें तो इन दिनों वह फन्ने खां की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं। 10 / 10फिल्म में ऐश्वर्या के अलावा अनिल कपूर और राजकुमार राव मुख्य किरदार में होंगे।