1 / 7'बिग बॉस 13' के पूर्व प्रतियोगी माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा फिर से एक साथ आ गए हैं। ये दोनों एक साथ एक म्यूजिक वीडियो शूट कर रहे हैं।2 / 7इसमें माहिरा और पारस क्रिश्चियन दूल्हा दुल्हन की ड्रेस में नजर आ रहे हैं। इस म्यूजिक वीडियो के शूट के दौरान की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। 3 / 7सामने आई तस्वीरों में माहिरा शर्मा ने सफेद रंग की वेडिंग गाउन पहनी हुई है तो वहीं पारस काले रंग का कोट पहने नजर आ रहे हैं। 4 / 7इन दोनों ने शूटिंग के दौरान का एक वीडियो भी साझा किया है जिसमें दोनों एक साथ खुश नजर आ रहे हैं। 5 / 7माहिरा शर्मा ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो साझा करते हुए माहिरा ने लिखा- 'अब कुछ बड़ा होने वाला है। क्या आप लोग इसके लिए उत्साहित हैं?6 / 7 माहिरा के अलावा पारस ने भी शूटिंग की तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन लिखा। एक कैप्शन में पारस ने लिखा- 'वन वूमेन आर्मी' और दूसरे में लिखा- 'कुछ नया पाहिरा।' 7 / 7पारस ने जो तस्वीरें साझा की है उसमें 'बिग बॉस' की तरह ही दोनों की केमिस्ट्री दिख रही है। 'बिग बॉस 13' खत्म होने के बाद पारस छाबड़ा 'मुझसे शादी करोगे'