नए साल की शुरुआत में जहां एक्सिस और एसबीआई बैंक ने ग्राहकों को एक नई सौगात दी है वहीं खाताधारकों और बैंकिंग सिस्टम और बैंक से लेन-देने करने वालों को 2018 के शुरूआती दिनों में पहला बड़ा झटका लग सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक जिन सेवाओं का लाभ मुफ्त दिया जा रहा है उनके लिए तगड़ा शुल्क वसूला जा सकता है। हालांकि, कुछ सुविधाओं के लिए शुल्क की समीक्षा की जाएगी।
बैंक द्वारा मिलने वाली इन सुविधाओं में पैसा निकालना, जमा करना, मोबाइल नंबर बदलवाना, केवाईसी, पता बदलवाना, नेट बैंकिंग और चेक बुक के लिए आवेदन करना जैसी तमाम सुविधाएं शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक, नए शुल्कों को लेकर आंतरिक आदेश जारी किए जा चुके हैं लेकिन बोर्ड की मंजूरी के बाद ही अंतिम फैसला लिया जाएगा। इस फैसले से देशभर के तमाम खाताधारक प्रभावित होंगे।
वहीं बैंकर्स की मानें तो खाताधारक अगर अपनी होम ब्रांच के अलावा किसी ओर ब्रांच से बैंकिंग सेवाएं लेते हैं तो इस पर शुल्क लगना चाहिए। यानी अगर अब आप अपने अकाउंट वाली बैंक के अलावा किसी अन्य शाखा या बैंक की सेवा लेते हैं तो इसके लिए आपको जीएसटी सहित फीस चुकानी होगी। इसके लिए बैंक अलग से चार्ज नहीं करेगा बल्कि जो भी शुल्क होगा वह आपके खाते से काट लिया जाएगा।