31 दिसंबर के बाद से SBI के पुराने ATM कार्ड से नहीं निकलेंगे रुपये

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: December 14, 2018 11:00 IST2018-12-14T09:36:05+5:302018-12-14T11:00:46+5:30

SBI ATM card: बैंक ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि पुराने एटीएम कार्ड बदलकर उनकी जगह ईएमवी चिप वाला डेबिट कार्ड जारी किया जा रहा है. नए कार्ड के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा बैंक की ब्रांच में जाकर अप्लाई करने का भी विकल्प है.

Since December 31, SBI will not withdraw from the old ATM card | 31 दिसंबर के बाद से SBI के पुराने ATM कार्ड से नहीं निकलेंगे रुपये

फाइल फोटो

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक 1 जनवरी 2019 से अपने पुराने मैजिस्ट्रिप (मैग्नेटिक) डेबिट कार्ड से रुपए नहीं निकाल पाएंगे. एसबीआई अपने इन पुराने एटीएम कार्ड (डेबिट कार्ड) को बंद करने जा रहा है. इनके बदले में बैंक नए चिप वाले ईएमवी कार्ड देगा.

बैंक ने अपने सभी ग्राहकों को 31 दिसंबर तक कार्ड बदलने की डेडलाइन दी है. बैंक ने ग्राहकों को अपने पुराने एटीएम कार्ड तुरंत बदल लेने की सलाह दी है. बैंक ने कहा है कि 31 दिसंबर के बाद पुराने एटीएम कार्ड काम करना बंद कर देंगे. बैंकों की एटीएम मशीनें पुराने एटीएम कार्ड को स्वीकार नहीं करेंगी.

बैंक ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि पुराने एटीएम कार्ड बदलकर उनकी जगह ईएमवी चिप वाला डेबिट कार्ड जारी किया जा रहा है. नए कार्ड के लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा बैंक की ब्रांच में जाकर अप्लाई करने का भी विकल्प है.

बता दें कि बैंक ने फरवरी 2017 से पुराने कार्ड बंद कर दिए हैं. 31 दिसंबर 2018 से इन्हें पूरी तरह बंद किया जा रहा है. इसलिए बंद हो रहे हैं पुराने कार्ड पुराने एटीएम और डेबिट कार्ड के पीछे की तरफ एक काली पट्टी नजर आती है जिसे मैग्नेटिक स्ट्रिप कहा जाता है.

इस काली पट्टी में ग्राहक के खाते की पूरी जानकारी दर्ज होती है. आरबीआई के अनुसार यह मैग्नेटिक स्ट्राइप कार्ड अब पुरानी टेक्नोलॉजी हो चुकी है. ऐसा कार्ड बनना अब बंद भी हो गया है, क्योंकि ये कार्ड पूरी तरह से सुरिक्षत नहीं थे. नए ईएमवी चिप कार्ड हैं ज्यादा सुरिक्षत बैंक का कहना है कि नए ईएमवी चिप कार्ड ज्यादा सुरिक्षत हैं.

ईएमवी चिप वाले डेबिट या क्रेडिट कार्ड पर एक छोटी चिप लगी होगी, जिसमें ग्राहक के खाते की पूरी जानकारी होती है. यह जानकारी इनक्रि प्टेड होती है, ताकि कोई इसके डाटा की चोरी न कर सके.

English summary :
State Bank of India customers will not be able to withdraw money from their old Magistrip (Magnetic) debit card from January 1, 2019. SBI is going to shut down its old ATM card (debit card). In return, the bank will provide a new EMV chip technology ATM Card. The bank has given all its customers deadline to change their old SBI ATM cards by December 31. Banks' ATM machines will not accept old ATM cards after 31st December.


Web Title: Since December 31, SBI will not withdraw from the old ATM card

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे