आज से आरटीजीएस सुविधा सुबह 7 बजे से हुई शुरू, अब लेन-देन हुआ आसान

By भाषा | Published: August 26, 2019 08:04 AM2019-08-26T08:04:44+5:302019-08-26T08:04:44+5:30

रीयल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (आरटीजीएस) बैंकों में फंड ट्रांसफर का तरीका है.जिसे व्यक्तिगत खाताधाकों या ग्रुप में ग्राहकों को किया जाता है।

RTGS facility started from 7 am today, now transaction is easy | आज से आरटीजीएस सुविधा सुबह 7 बजे से हुई शुरू, अब लेन-देन हुआ आसान

धिक राशि भेजने के लिये आरटीजीएस का उपयोग किया जाता है। 

Highlightsइससे पहले RBI ने डिजिटल लेन-देन बढ़ावा देने के लिए NEFT के जरिये 24 घंटे अमाउंट भेजने की अनुमति देने का फैसला किया था। एनईएफटी के तहत जहां दो लाख रुपये तक की राशि भेजी जाती है

भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि आरटीजीएस के जरिये बड़ी राशि के अंतरण की सुविधा 26 अगस्त से सुबह 8 बजे के बजाय 7 बजे से उपलब्ध होगी। फिलहाल ग्राहकों के लेन-देन के लिये रीयल टाइम ग्रास सेटलमेंट (आरटीजीएस) प्रणाली सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक उपलब्ध होती है।

बैंकों के बीच लेन-देन के लिये सुबह 8 बजे से शात 7.45 मिनट तक उपलब्ध होती है। आरबीआई ने अधिसूचना में कहा, ‘‘आइटीजीएस प्रणाली की उपलब्धता बढ़ाने के लिये आरटीजीएस परिचालन के लिये समय अवधि बढ़ाने का निर्णय किया गया है।

इसके तहत ग्राहकों तथा बैंकों के लिये यह सुबह 7 बजे से शुरू होगा।’’ यह व्यवस्था 26 अगस्त से लागू होगी। इस महीने की शुरुआत में आरबीआई ने डिजिटल लेन-देन बढ़ाने के लिये इस साल दिसंबर से नेशनल इलेक्ट्रानिक फंड ट्रांसफर (एनईएफटी) के जरिये 24 घंटे धन भेजने की अनुमति देने का फैसला किया था।

फिलहाल एनईएफटी दूसरे और चौथे शनिवार को छोड़कर ग्राहकों के लिये सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक के लिये उपलब्ध है। एनईएफटी के तहत जहां दो लाख रुपये तक की राशि भेजी जाती है वहीं इससे अधिक राशि भेजने के लिये आरटीजीएस का उपयोग किया जाता है। 

Web Title: RTGS facility started from 7 am today, now transaction is easy

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे