पीएम किसान सम्मान निधि: अब सरकार की इस नई शर्त का पालन करने वाले किसानों को ही मिलेंगे 2000 रुपये

By अनुराग आनंद | Updated: March 11, 2021 10:47 IST2021-03-11T10:44:54+5:302021-03-11T10:47:29+5:30

इस योजना के तहत कई किसान अभी भी फायदा नहीं उठा पा रहे हैं, जो पीएम किसान सम्मान निधि के तहत नहीं आते। उनको भी जोड़ा जा सके इसलिए अपनी शर्तों में सरकार ने कुछ बदलाव किए हैं।

PM Kisan Samman Nidhi update: only farmers who follow this new condition of government will get 2000 rupees | पीएम किसान सम्मान निधि: अब सरकार की इस नई शर्त का पालन करने वाले किसानों को ही मिलेंगे 2000 रुपये

पीएम किसान के नई शर्तों को जान लें (फाइल फोटो)

Highlightsपीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए आप खुद घर बैठे रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।इसके लिए आपके पास अपने खेत की खतौनी, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट नंबर होना जरूरी है।

नई दिल्ली: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने देश के करोड़ों किसानों को मदद करने के मकसद से कई योजनाएं शुरू की हैं। इनमें से ही एक पीएम किसान सम्मान निधि योजना भी है।

इस योजना के तहत साल में 6000 रुपये हर किसानों के खाते में सीधे केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से भेजे जाते हैं। अब तक आम किसानों के खाते में 7 किस्तों में 1400 करोड़ रुपए सरकार भेज चुकी है। 

सरकार ने इस योजना का लाभ लेने वाले लाभुकों के लिए नई शर्त लागू की है। इस नए शर्त के मुताबिक, पीएम किसान सम्मान निधि के तहत इस योजना का लाभ अब उन्हीं लोगों को मिलेगा, जिनके नाम पर खेत होंगे। 

जानें पीएम किसान सम्मान निधि को लेकर नया अपडेट-

इससे पहले उन किसानों को भी इसका लाभ मिलता था, जिनके पास पुश्तैनी जमीन थी। लेकिन, अब इन लोगों को इसका फायदा नहीं मिलता। सरकार द्वारा दी गई शर्त के मुताबिकस खेती करने वाले किसान के पिता या दादा के नाम से जमीन है तो वो व्यक्ति इस योजना का हकदार नहीं है।

साथ ही जो लोग खेती करते हैं, लेकिन उनके पास खेती योग्य जमीन नहीं हैं तो उन्हें भी पीएम किसान सम्मान निधि का फायदा नहीं मिलता। इसके साथ ही अगर कोई इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करता है तो उसे पीएम किसान सम्मान निधि से बाहर रखा गया है। इसमें वकील, डॉक्टर, सीए आदि भी इस योजना से बाहर हैं।

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने हाल में पीएम किसान सम्मान निधि पर ये कहा

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने हाल ही में कहा कि पीएम-किसान योजना के तहत 10.75 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में सीधे 1.15 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि का हस्तांतरण किया गया है। इस योजना के तहत किसानों को तीन समान किस्तों में 6,000 रुपये सालाना नकद प्रदान किए जाते हैं। योजना 24 फरवरी, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में गोरखपुर से शुरू की थी। यदि आप 2000 की 8वीं किश्त चाहते हैं तो तुरंत ये काम निपटा लें।

इस योजना के लाभुकों के आधार का जांच कराएगी सरकार-

आधार कार्ड का वेरिफिकेशन करा लीजिए। सरकार आधार कार्ड जांच करने जा रही है। आधार कार्ड और बैंक केसीसी में गड़बड़ी पाई गई तो आपको 2000 की 8वीं किश्त नहीं दी जाएगी। ऐसे में किसान योजना से वंचित रह जाएंगे। जल्द से जल्द आधार जांच करा लें।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना को लेकर यहां मिलेगी मदद-

पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266 पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261 पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401 पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606 पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109। पीएम किसान (PM Kisan) की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।

Web Title: PM Kisan Samman Nidhi update: only farmers who follow this new condition of government will get 2000 rupees

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे