पीएफआरडीए का असंगठित क्षेत्र के 45 करोड़ लोगों को योजना के दायरे में लाने का विचार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 19, 2019 01:48 PM2019-10-19T13:48:09+5:302019-10-19T13:48:09+5:30

अटल पेंशन योजना से जुड़े एक कार्यक्रम में पीएफआरडीए के पूर्णकालिक सदस्य सुप्रतीम बंदोपाध्याय ने कहा, ‘‘हम असंगठित क्षेत्र के उन 45 करोड़ लोगों तक पहुंच बनाने का विचार कर रहे हैं, जिन तक किसी वित्तीय उत्पादों की पहुंच नहीं है।’’ 

PFRDA plans to bring 45 crore people in the unorganized sector under the purview of the scheme | पीएफआरडीए का असंगठित क्षेत्र के 45 करोड़ लोगों को योजना के दायरे में लाने का विचार

अटल पेंशन योजना के अंतर्गत प्रबंधन अधीन परिसंपत्ति 8,770.79 करोड़ रुपये थी। 

Highlightsपीएफआरडीए के कुल अंशधारकों में करीब 55 प्रतिशत अटल पेंशन योजना के दायरे में हैं। पेंशन कोष नियामक के एक सदस्य ने शुक्रवार को यह कहा। 

पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने असंगठित क्षेत्र में करीब 45 करोड़ लोगों को योजना के दायरे में लाने पर विचार कर रहा है। पेंशन कोष नियामक के एक सदस्य ने शुक्रवार को यह कहा। 

प्राधिकरण की योजनाओं से जुड़े अंशधारकों की संख्या फिलहाल करीब 3 करोड़ है। अटल पेंशन योजना से जुड़े एक कार्यक्रम में पीएफआरडीए के पूर्णकालिक सदस्य सुप्रतीम बंदोपाध्याय ने कहा, ‘‘हम असंगठित क्षेत्र के उन 45 करोड़ लोगों तक पहुंच बनाने का विचार कर रहे हैं, जिन तक किसी वित्तीय उत्पादों की पहुंच नहीं है।’’ 

पीएफआरडीए के कुल अंशधारकों में करीब 55 प्रतिशत अटल पेंशन योजना के दायरे में हैं। इस साल पांच अक्टूबर की स्थिति के अनुसार नियामक के पास कुल प्रबंधन अधीन परिसपंत्ति 3,72,901.79 करोड़ रुपये थी। इसमें अटल पेंशन योजना के अंतर्गत प्रबंधन अधीन परिसंपत्ति 8,770.79 करोड़ रुपये थी। 

Web Title: PFRDA plans to bring 45 crore people in the unorganized sector under the purview of the scheme

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे