खुशखबरीः 23 लाख से अधिक पेंशनर को फायदा, पीएफ में जितना कटेगा पैसा, उतनी मिलेगी पेंशन

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 9, 2021 01:12 PM2021-01-09T13:12:11+5:302021-01-09T13:13:39+5:30

अधिकारियों ने संसदीय समिति को बताया कि ईपीएफओ के पास 23 लाख से अधिक पेंशनर हैं जिन्हें हर महीने 1000 रुपए की पेंशन मिलती है. जबकि पीएफ में उनका अंशदान इसके एक चौथाई से भी कम था.

PF 23 lakh pensioners benefit Good news money deducted get pension Parliamentary Committee Ministry of Labor | खुशखबरीः 23 लाख से अधिक पेंशनर को फायदा, पीएफ में जितना कटेगा पैसा, उतनी मिलेगी पेंशन

श्रम मंत्रालय ने इसे लागू नहीं किया.

Highlightsईपीएफओ जैसे पेंशन फंड को व्यावहारिक बनाए रखने के लिए मौजूदा व्यवस्था को खत्म किया जाए.अगस्त 2019 में ईपीएफ पेंशन स्कीम के तहत न्यूनतम पेंशन को बढ़ाकर 2000 रुपए या 3000 रुपए करने की सिफारिश की थी.

नई दिल्लीःनिजी क्षेत्र के कामगारों के लिए एक अहम खबर है जिसका सीधा असर उनकी जेब पर हो सकता है. श्रम मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों ने संसदीय समिति को सुझाव दिया है कि ईपीएफओ जैसे पेंशन फंड को व्यावहारिक बनाए रखने के लिए मौजूदा व्यवस्था को खत्म किया जाए.

पीएफ सदस्यों को उनके अंशदान के मुताबिक लाभ देने की नीति अपनाई जाए. सूत्रों के मुताबिक अधिकारियों ने संसदीय समिति को बताया कि ईपीएफओ के पास 23 लाख से अधिक पेंशनर हैं जिन्हें हर महीने 1000 रुपए की पेंशन मिलती है. जबकि पीएफ में उनका अंशदान इसके एक चौथाई से भी कम था.

उनकी दलील थी कि अगर की व्यवस्था नहीं अपनाई गई तो सरकार के लिए लंबे समय तक इसे सभाल पाना व्यवहारिक नहीं होगा. नहीं बढ़ाई पेंशन ईपीएफओ की सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज ने अगस्त 2019 में ईपीएफ पेंशन स्कीम के तहत न्यूनतम पेंशन को बढ़ाकर 2000 रुपए या 3000 रुपए करने की सिफारिश की थी. लेकिन श्रम मंत्रालय ने इसे लागू नहीं किया.

Web Title: PF 23 lakh pensioners benefit Good news money deducted get pension Parliamentary Committee Ministry of Labor

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे