सिर्फ 5000 रुपये के मंथली निवेश से बन जाएंगे 17 लाख के मालिक, जानें कैसे

By स्वाति सिंह | Updated: December 11, 2018 10:34 IST2018-12-11T10:34:42+5:302018-12-11T10:34:42+5:30

अगर आप इसमें थोड़ी समझदारी दिखाएं तो आपको पीपीएफ अकाउंट के जरिए 2.8 लाख रुपए तक का गारंटीड रिटर्न मिल जाएगा। पीपीएफ अकाउंट में आप पंद्रह साल तक पैसे जमा कर सकते हैं। पंद्रह साल पूरे होने पर आपका  पीपीएफ अकाउंट मैच्‍योर हो जाता है। 

Owners of 17 million will be made with only 5000 monthly investment | सिर्फ 5000 रुपये के मंथली निवेश से बन जाएंगे 17 लाख के मालिक, जानें कैसे

सिर्फ 5000 रुपये के मंथली निवेश से बन जाएंगे 17 लाख के मालिक, जानें कैसे

आजकल के बढ़ती महंगाई के दौर में हर कोई बेहतर सेविंग्स के विकल्प ढूंढ रहे हैं, जहां आपका पैसे सेफ रहे है। लेकिन इसके साथ ही लोगों को यह डर भी सताता है कि उनके पैसे सेफ है या नहीं। इसलिए अगर पैसे सेफ रखने की गारंटी सरकार की हो तो यह सोने पर सुहागा वाली बात हो जाती है। तो इस स्थिति में पब्लिक प्रॉविडेंट फंड यानि पीपीएफ एक बेहतर विकल्प साबित होता है। अगर आप पीपीएफ में हर महीनें 5 हजार रुपए 15 साल तक इन्वेस्ट करते हैं तो अकाउंट में 17 लाख रुपए हो जाएगा। 

पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड, टैक्‍स सेविंग, फ्यूचर सेविंग्‍स और रिटर्न ये सब अभी के दौर में निवेश का एक अच्‍छा विकल्‍प बनकर उभर रहे हैं। इन सारे निवेशों में आपके द्वारा जमा किया पैसा टैक्‍स फ्री होता ही है, साथ ही आ रहा ब्‍याज और मैच्‍योरिटी पीरियड पूरा होने के बाद मिलने वाली रकम भी टैक्‍स फ्री ही रहती है।

अगर आप इसमें थोड़ी समझदारी दिखाएं तो आपको पीपीएफ अकाउंट के जरिए 2.8 लाख रुपए तक का गारंटीड रिटर्न मिल जाएगा। पीपीएफ अकाउंट में आप पंद्रह साल तक पैसे जमा कर सकते हैं। पंद्रह साल पूरे होने पर आपका  पीपीएफ अकाउंट मैच्‍योर हो जाता है। 

तब आप कॉन्‍ट्रीब्‍शूयन के साथ भी इस अकाउंट को अगले पांच साल के लिए बढ़ा सकते हैं। ऐसा करने पर आपको आसानी से 2.8 लाख तक रुपये का गारंटीड रिटर्न मिल जाएगा। पीपीएफ अकाउंट में सालाना 1.5 लाख तक का इन्वेस्ट कर सकते हैं, वहीं वार्षिक 500 रूपये इन्वेस्ट कर आप इस अकाउंट को एक्टिव रख सकते हैं। 

पीपीएफ अकाउंट में इन्वेस्ट कियता गया अमाउंट टैक्‍स फ्री इनकम की केटेगरी में आता है। इसके साथ ही यहां मि‍लने वाला इंटरेस्ट और मैच्योरिटी पर मिलने अमाउंट भी पूरी तरह से टैक्स फ्री होता है। 

Web Title: Owners of 17 million will be made with only 5000 monthly investment

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे