नई दिल्ली, 14 सितंबर: दिन-ब-दिन महंगाई छप्पड़ फाड़ रही है। लोगों की सैलरी मासिक खर्च पर भारी पड़ रहा है। ऐसे में सालभर में पैसा इकठ्ठा करना मुश्किल हो गया है। सालभर पैसा इकठ्ठा करने वालों के लिए भारतीय जीवन बीमा एक स्कीम ला रही है। जिसमें इन्वेस्टर को सालभर आजीवन 96 हजार रुपये मिलेगा।
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) एक खास प्लान लेकर आई है। इस प्लान का नाम जीवन शांति पॉलिसी है। जहां आप बस एक बार इन्वेस्टमेंट करके आजीवन पेंशन हासिल कर सकते हैं। मनी भाष्कर के मुताबिक यह एक नॉन मार्केट लिंक्ड प्लान है। इसमें आपको गारंटीड और फिक्स रिटर्न मिलेगा।
क्यों करेंगे इनवेस्ट
एलआईसी की खास प्लान में आपको 5 लाख रुपये जमा करने होंगे। इसके बाद कंपनी आपको हर साल 96 हजार रुपये इनकम होंगी। इसके साथ पॉलिसी से आप अपने माता-पिता या भाई-बहन के साथ ज्वाइंट रूप से भी पैसा हासिल कर सकते हैं। इसके चलते आपके माता-पिता या भाई-बहन के बाद ठीक उसी निवेश पर आपको भी पेंशन मिलती रहेगी।
ये है योजना
यह एक सिंगल प्रीमयम योजना है। यहां आप इकठ्ठे पैसा जमा करने के बाद से ही आपको पेंशन मिलना चालू हो जाएगा। अगर आप इकठ्ठे पैसे जमा नहीं कर सकते हैं तो उसका भी विकल्प है। अगर आप तुरंत पेंशन नहीं चालू करना चाहते हैं तो आप बाद में शुरू करा सकते हैं। मान लीजिए आपकी उम्र 40 साल है, आप एक योजना में एक मुश्त 10 लाख का निवेश करें, तो आपके पास तुरंत या फिर 5, 10, 15 या फिर 20 साल बाद पेंशन शुरू कराने का विकल्प होगा।