हर महीने केवल 500 रुपये से कर सकते हैं म्‍यूचुअल फंड में इन्वेस्ट, मिलेगा फायदा

By स्वाति सिंह | Published: October 2, 2018 01:58 PM2018-10-02T13:58:05+5:302018-10-02T14:00:38+5:30

म्यूचुअल फंड को लेकर लोगों की धारणा होती है कि केवल ज्यादा पैसे ही यहां इन्वेस्ट कर सकते हैं। लेकिन आपको बता दें कि अगर आप चाहें तो म्यूचुअल फंड में केवल 500 रुपये से इन्वेस्ट शुरू कर सकते हैं।

Investing in mutual funds can only start from Rs 500 | हर महीने केवल 500 रुपये से कर सकते हैं म्‍यूचुअल फंड में इन्वेस्ट, मिलेगा फायदा

हर महीने केवल 500 रुपये से कर सकते हैं म्‍यूचुअल फंड में इन्वेस्ट, मिलेगा फायदा

नई दि‍ल्‍ली, 2 अक्टूबर: आज के समय में म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट का एक अच्छा जरिया बनता जा रहा है। लेकिन म्यूचुअल फंड में बढ़ते इन्वेस्टमेंट के साथ लोगों के मन में कई तरह के सवाल भी उठते हैं। जैसे क्या म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करना फायदेमंद है? क्या म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करके टैक्स कैसे बचा बचाया जा सकता हैं।  

पैसा निकालने का ऑप्शन 

आप जब भी म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करते हैं तब आपके पास दो ऑप्शन होते हैं। ऑप्‍शन है या तो आप रेगुलर फंड में इन्वेस्ट करें। या फिर आप टैक्‍स सेवर फंड में इन्वेस्ट करें। 

क्योंकि जब आप रेगुलर फंड में इन्वेस्ट करते हैं तो कुछ महीने बाद ही आप अमाउंट निकाल सकते हैं। वहीं, जब आप टैक्‍स सेविंग फंड में में इन्वेस्ट करते हैं तो यह 3 साल का लॉकइन पीरि‍यड होता है। उस लॉकइन पीरि‍यड से पहले आप अपना फंड में से नहीं नि‍काल सकते।  

इसके साथ ही टैक्‍स सेविंग म्यूचुअल फंड में आपको इनकम टैक्‍स अधिनियम की धारा 80 सी के तहत इन्वेस्ट करने पर टैक्स छूट का फायदा मिलता है।

हमेशा केवल अपनी पसंद से चुनें प्‍लान 

वैसे तो सभी म्यूचुअल फंड इन्वेस्टर्स की पसंद के ही होते हैं। लेकिन यहां अपनी पसंद से चुनने का मतलब यह है कि या तो वह फंड चुने जहां शॉर्ट टर्म में अच्छा रिटर्न मिले। अगर आप लॉन्ग टर्म में चुनते हैं तो ऐसी जगह चुनें जहां प्लानिग के साथ पैसे को इनवेस्‍ट कि‍या जा सके। 

म्यूचुअल फंड के लि‍ए बड़ी रकम की जरूरत नहीं 

म्यूचुअल फंड को लेकर लोगों की धारणा होती है कि केवल ज्यादा पैसे ही यहां इन्वेस्ट कर सकते हैं। लेकिन आपको बता दें कि अगर आप चाहें तो म्यूचुअल फंड में केवल 500 रुपये से इन्वेस्ट शुरू कर सकते हैं। एसआईपी (SIP) के साथ आप केवल 500 रुपये महीने से इनवेस्‍टमेंट शुरू कर सकते हैं। 

म्यूच्यूअल फंड के एसआईपी (सिस्‍टमैटिक इंन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान) में निवेश करने के लिए जरुरी नहीं की आप शेयर बाजार की स्थिति को देखें या कोई मोटी रकम का इंतजार करें।अगर आप प्रति माह 500 रुपये के साथ निवेश शुरू करना चाहतें हैं तो कर सकते हैं और निवेश की समय सीमा 5 साल ही लेकर चलें। 

Web Title: Investing in mutual funds can only start from Rs 500

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे